WhatsApp ने एक बहुत अच्छा और नई फीचर्स जारी किया है। इस फीचर्स की मदद से आप अपनी सेट्स को फ़िल्टर कर सकते है।
मार्क जकरबर्ग ने खुद इस सुबिधा को अपने व्हाट्सअप चैनल पर जारी किया है। की अब आप WhatsApp पर तीन प्रकार के फ़िल्टर पाऐंगे।
WhatsApp ने हाल ही में एक नया चैट फ़िल्टर फीचर्स पेश किया है जो यूजर्स को चैट्स को बेहतर ढंग से नियंत्रण और व्यवस्तिथ करने में मदद करता है। यह सुविधा आप को तीन प्रकार दे फ़िल्टर देती है।
अनरीड मैसेज : यह फ़िल्टर केवल उन चैट्स को दिखाएगा जिसमें अनरीड मैसेज है।
स्टार्ड मैसेज : यह फ़िल्टर आप को उस चैट्स को दिखाएगा जिस मैसेज से आप ने स्टार्ट या शुरू किया है।
जो यूजर अपने चैट को समभाल कर रखते है उसके लिए काफी अच्छा फीचर्स है जो की जरुरी चैट को आप जल्दी से ढूंढ सकते है।
इसके बारे में पूरा डिटेल से दिया गया है निचे लाइन में क्लीक करे।