Hardik pandya natasha divorce

हार्दिक पांड्या एक के बाद एक अपने ही लिए फैसलों में फंसते जा रहे हैं मुंबई
इंडियंस में उनको कप्तान चुना गया जिसके बाद वह काफी ट्रोल हुए अब उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी खतरे में आ गई है खबरें आ
रही हैं कि उनकी वाइफ नताशा उनसे डिवोर्स ले रही हैं साथ ही साथ हार्दिक पांड्या की कुल प्रॉपर्टीज में से 70 प्र हिस्सा वही
ले जाएंगी आखिर यह नौबत कैसे आ गई और सोशल मीडिया पर जिस तरीके से हार्दिक पांड्या को लोग सपोर्ट करते नजर आए आइए आपको इस दरअसल

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या बुरे दौर से गुजर रहे हैं पहले उनकी टीम खराब
परफॉर्मेंस के साथ आईल 2024 से बाहर हुई और अब उनका घर टूटने वाला है मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक तलाक लेने वाले हैं।

क्या हार्दिक पंड्या का तलाक होगा ?

हालांकि इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है ना ही दोनों ने इस बात को अभी तक खुद आकर कंफर्म किया है रिपोर्ट्स आ रही हैं कि पांड्या की प्रॉपर्टी का 70 % हिस्सा नताशा ले जाएंगी पांड्या या नताशा की तरफ से तलाक को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है

क्या हार्दिक पंड्या का तलाक के बाद 70 % प्रॉपटी पंड्या अपनी वाइफ को देना पड़ेगा ?

पांड्या और नताशा काफी वक्त से साथ नहीं दिखे इन दोनों ने instagram पांड्या को अपनी प्रॉपर्टी का 70 प्र हिस्सा नताशा को देना होगा इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी कई पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं पांड्या करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं वह आईएल के लिए मिलने वाली मैच
फीस इस के साथ-साथ और भी कई तरीकों से कमाई करते हैं पांडे आईएल टीम मुंबई इंडियंस का हिस्सा है उन्हें टीम की ओर से फीस के तौर पर ₹1 करोड़ मिलते हैं वो

इससे पहले गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे

गुजरात की टीम भी पांड्या को इतने ही पैसे देती
थी उन्हें इसके साथ भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से भी मैच फीस मिलती है पांड्या की करोड़ों में कमाई है इसके साथ-साथ वह ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करते हैं.

एक यूजर ने तो सोशल मीडिया पर कैलकुलेशन करके भी बताया कि नताशा उनकी वाइफ कितना ले जाएंगी उन्होंने लिखा अगर हार्दिक
पांड्या की टोटल नेटवर्थ 165 करोड़ है तो नताशा को 1115 करोड़ मिलेंगे सेम अमाउंट इज द ट्रेड कॉस्ट ऑफ हार्दिक पांड्या 15 करोड़ ऑफिशियल प्लस 100 करोड़ अनऑफिशियली जितना कमाया था सब वाइफ ले गई आपको बता दें हार्दिक पांडे ने मुंबई में एक अपार्टमेंट लिया है मीडिया रिपोर्ट्स के
मुताबिक इसकी कीमत ₹ करोड़ है इसके साथ ही उनके पास वड़ोदरा में एक पेंट हाउस है इसकी कीमत भी करोड़ों में है लेकिन तलाक के बाद पांड्या की स्थिति खराब हो सकती है.

वहीं लोग भी इस पर हार्दिक को सपोर्ट करते हुए दिखाई दिए एक यूजर ने लिखा कहां कमी रह गई थी भाई सब कुछ तो मिला हुआ था और 70 % प्रॉपर्टी जाते-जाते कंगाल कर गई मैक ने लिखा 70 पर प्रॉपर्टी टू बी ट्रांसफर्ड टू नताशा सन कोविक दे हैव कंफर्म देयर डिवोर्स टुडे आई डोंट थिंक कि यह सही डील
है

70 पर ऑफ द प्रॉपर्टी इ सब्सटेंशियल बहुत ज्यादा है यह हार्दिक ने बहुत ही मेहनत से इसे कमाया होगा और अब वह चली जाएगी मैज ने लिखा हार्दिक पांड्या इज मॉडल वाइफ नताशा हैव डिसाइडेड टू एंड देयर मैरिज इट इज आल्सो स्पेक्युलेटिंग विल ट्रांसफर 70 पर वर्थ टू नताशा हेंस इट प्रूव्स गल आर गोल्ड डिगर मै गल ने लिखा नताशा को 70 पर मिलेगा इमेजिन करो कि आपने कंट्री को इतना कुछ
दिया और आपको रिटर्न में क्या मिला सिर्फ धोखा वी गॉट योर बैक हार्दिक फिलहाल इस आर्टिकल में इतना ही आप क्या कहना चाहेंगे
इस पर हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं को लाइक करें शेयर करें और को सब्सक्राइब करना बिल्कुल ना भूले

इस आर्टिकल में पुष्टी नहीं करते है जो भी जानकारी दिये गए है सब न्यूज़ और सोशल मीडिया के द्वारा जानकारी शयर किये गए है।

 


India Vlog
India Vlog

I am an artist ,Video Editer and Vlogger . मेरा मुख्य कार्य गरीब,असहाय ,जरुरतमंद ,लोगों को सहायता पहुंचाना ? आप सभी के सहयोग से ये काम हम करते हैं । For daily routine of all Indian people with me.. Bhola swarthi. मैं आप को भारत के लोग और भारत के प्राकृति जगह को और स्थान को आप तक पहुँचाने का एक प्रयास कर रहा हूँ इन्टरनेट के माध्यम से आपको हर जगह को और स्थान दिखाने वाले है। भारत के निम्नलिखित जगह: आप को देखने को मिलेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *