Abhishek Sharma Indian cricketer Biography

युवा क्रिकेटर अभिषेक शर्मा

हेलो दोस्तों इस ब्लॉग में बात करेंगे युवा क्रिकेटर अभिषेक शर्मा के बारे में जिन्होंने अपनी लाइफ में मेहनत करके एक ऐसा मुकाम हासिल किया कि आज लोग इनको इनके नाम से जानते हैं तो इस ब्लॉग में बताएंगे।

Abhishek Sharma

इनकी लाइफ स्टाइल और बायोग्राफी के बारे में तो आपसे रिक्वेस्ट है कि आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े

इनका रियल नेम है अभिषेक शर्मा और प्यार से इनको अभिषेक कहते हैं. और यह प्रोफिशिएंसी क्रिकेटर हैं बैटिंग ऑलराउंडर

 

 

अभिषेक शर्मा का जन्म ? Abhishek Sharma 
इनका जन्म 4 सितंबर 2000 को abhishek sharma age
अभिषेक शर्मा का जन्म अमृतसर पंजाब इंडिया में हुआ और 2024 के हिसाब से आज इनकी 24 ईयर हो चुकी है.

 

 

अभिषेक शर्मा का एजुकेशन ?
अब इनके एजुकेशन के बारे में देख लेते हैं तो इन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल अमृतसर से की और वहीं अपने
कॉलेज की पढ़ाई डीएवी कॉलेज अमृतसर से की

 

अभिषेक शर्मा का माता पिता ?Abhishek Sharma 
उनके पिता राजकुमार शर्मा उनकी माता का नाम मंजू शर्मा है। अभिषेक के दो बहनें भी हैं, जिनके नाम सानिया शर्मा और कोमल शर्मा हैं।

 

 

 

 

अभिषेक शर्मा क्रिकेट खेलना शुरू ?
दोस्तों साढ़े साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था उनके पिता राजकुमार शर्मा ने उन्हें स्थानीय क्रिकेट में ट्रेंड किया बाद में उन्होंने बड़े होने के दौरान पंजाब के लिए स्टेट की टीम के लिए क्रिकेट खेला
हम आपको बता दें 25 फरवरी 2017 को विजय हजारी ट्रॉफी में पंजाब के लिए अपनी लिस्ट एक की शुरुआत की और 6 अक्टूबर 2017
को 2017-18 रंजी ट्रॉफी में ने पंजाब के लिए फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया और 2018 में न्यूजीलैंड में आयोजित अंडर 19 वर्ल्ड कप में उन्होंने भारत के अंडर 19 टीमों को वर्ल्ड कप जीतने में मदद की उन्होंने कुछ मैचों में इंडिया ए के लिए भी खेला इंडियन प्रीमियम लीग आईपीएल सीजन 11 के लिए 2018 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल ने उन्हें ₹55 लाख के बेस प्राइस के मुकाबले 55 लाख में खरीदा और 12 मई 2018 को उन्होंने आरसीबी के खिलाफ अपना फर्स्ट
आईपीएल मैच खेला और 242 के स्थाई रेट से 19 बलों में लगभग 46 रन बनाए।

 

अभिषेक शर्मा ने 2019 में सनराइजर हैदराबाद के लिए खेलना शुरू किया और सनराइजर हैदराबाद ने उन्हें 2022 के नीलामी में उनके बेस प्राइस ₹55 लाख के मुकाबले 6.50 करोड़ में खरीदा और यह आज भी सनराइजर हैदराबाद के लिए खेलते हैं.
अभिषेक शर्मा ने 2024 के आईपीएल में धूम मचा के रख दिया था और 16 मैचों में 447 रन बनाये और अपने टीम को फाइनल तक ले गए लेकिन फाइनल हर गए।

 

 

अभिषेक शर्मा ने 2022 रंजी सीजन में उन्होंने पंजाब की कप्तानी की उन्होंने 2023 सैयद मुस्ताक ट्रॉफी के दौरान 51 गेंदों पर 112 रन बनाकर पंजाब को छह विकेट पर 275 रन बनाने में मदद की यह किसी भी इंडियन टी-20 टीम द्वारा सर्वाधिक टी-20 स्कोर है और यह युराज सिंह को अपना गुरु मानते हैं उनका नाम तब सुर्खियों में आया जब 2024 में तानिया सिंह नाम की एक मॉडल ने सुसाइड कर ली तो.


कोन है ये स्मार्ट क्रिकेटर ?
अभिषेक शर्मा डेब्यू 5 जुलाई 2024 को किया था जिम्बाबे के खिलाफ
अभिषेक शर्मा टीम इंडिया में डेब्यू दूसरे मैच में शतक ठोक दिया
अभिषेक शर्मा आपको कैसे लगते हैं.

 

 

 

 

अभिषेक शर्मा का हॉबी ?
अब इनकी हॉबी के बारे में देख लेते हैं तो इनको ट्रैवलिंग एंड लिसनिंग टू म्यूजिक काफी पसंद है अब इनके फिजिकल स्टेटस देख लेते हैं तो इनकी हाइट
लगभग 5 फ ए 8 इंचे इनका आई कलर ब्लैक और हे कलर ब्लैक है और यह नेंटी से इंडियन है.

 

 

अभिषेक शर्मा का घर ?
अब इनके हाउस के बारे में देख लेते abhishek sharma house हैं कि अभिषेक शर्मा रहते कहां पर हैं तो अभिषेक शर्मा अपनी फैमिली के साथ अमृतसर
पंजाब इंडिया में रहते हैं जैसा कि आप इस फोटो में देख सकते हो अब इनकी इनकम एंड सेल देख लेते हैं तो इनको आईपीएल में 6.5 करोड़ रप में खरीदा था सनराइजर हैदराबाद ने.

 

 

अभिषेक शर्मा अब इनकी नेटवर्क देख लेते हैं तो
abhishek sharma net worth रिपोर्ट के अनुसार इनकी टोटल नेटवर्क लगभग एक मिलियन यूएस डॉलर है इंडिन रुपीज में कन्वर्ट करते हैं तो लगभग 8 करोड़ बनता है. तो यह थी अभिषेक शर्मा की लाइफ स्टाइल के बारे में जान कर आई होप आपको आर्टिकल पसंद आई होगी।

 

 


India Vlog
India Vlog

I am an artist ,Video Editer and Vlogger . मेरा मुख्य कार्य गरीब,असहाय ,जरुरतमंद ,लोगों को सहायता पहुंचाना ? आप सभी के सहयोग से ये काम हम करते हैं । For daily routine of all Indian people with me.. Bhola swarthi. मैं आप को भारत के लोग और भारत के प्राकृति जगह को और स्थान को आप तक पहुँचाने का एक प्रयास कर रहा हूँ इन्टरनेट के माध्यम से आपको हर जगह को और स्थान दिखाने वाले है। भारत के निम्नलिखित जगह: आप को देखने को मिलेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *